Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कृषि यंत्रों की बुकिंग 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक — किसानों के लिए सुनहरा अवसर


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 19 अक्टूबर 2025।
कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्रों की बुकिंग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक कृषक 29 अक्टूबर 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई-टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, और फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना जैसी योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों ने पहले 29 जून से 12 जुलाई 2025 के बीच ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेंटर या हाई-टेक हब हेतु बुकिंग की थी, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

किसान अपने पात्रता की जांच कर पोर्टल पर “किसान कॉर्नर” में जाकर योजना का चयन करें, उसके बाद “उपलब्धता जांचें” विकल्प पर क्लिक करके “जिला” या “ब्लॉक” का चयन करें। इसके बाद “लॉटरी” विकल्प में जाकर इच्छित कृषि यंत्र का चयन कर बुकिंग की प्रक्रिया पूर्ण करें।

उप कृषि निदेशक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे समय रहते पोर्टल पर जाकर अपने मनचाहे कृषि यंत्रों की बुकिंग कर अनुदान का लाभ अवश्य उठाएं।

यह सूचना जनपद के समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करने हेतु जिला सूचना अधिकारी और स्थानीय संपादकों को भी भेजी गई है।


Post a Comment

0 Comments