Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना रोजा क्षेत्र में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 17 अक्टूबर 2025।
थाना रोजा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भावलखेड़ा के बाहर जंगल में आज एक युवक द्वारा पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

सूचना प्राप्त होने पर थाना रोजा पुलिस टीम व फील्ड यूनिट ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर मौके का गहन निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि मृतक की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम अलवलमपुर (श्यामपुर), थाना सिधौली, जनपद शाहजहाँपुर के रूप में हुई है।


मृतक के बहनोई विमल कुमार पुत्र बाबूराम ने पुलिस को बताया कि मृतक नोएडा में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहकर मजदूरी करता था। वह कल नोएडा से चला था और मोबाइल वहीं छोड़ आया था।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय शाहजहाँपुर भेज दिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments