स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
राज्य के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, मा० श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का दो दिवसीय जनपद शाहजहाँपुर एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कार्यक्रम आंशिक संशोधन के साथ जारी किया गया है।
📅 दिनांक – 01 नवम्बर 2025 (शनिवार)
मा० मंत्री जी प्रातः 10:00 बजे लखनऊ से सीतापुर मार्ग होते हुए शाहजहाँपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
12:00 बजे वे ग्राम जगदीशपुर, तहसील सिधौली (सीतापुर) स्थित वरबोल्ट रि-फ्यूल बायो एनर्जी प्रा. लि. के बायो-सीएनजी प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके उपरांत 12:30 बजे वे ग्राम पंचायत ददिउरा, विकास खण्ड भावलखेड़ा, शाहजहाँपुर पहुँचेंगे, जहाँ ग्राम पंचायत प्रवेश द्वार एवं श्री परसादी से श्री उदयवीर के मकान तक इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
शाम 15:30 बजे वे शाहजहाँपुर अतिथि गृह, गन्ना शोध परिषद पहुँचेंगे।
रात्रि में 20:00 बजे वे स्वयंवर मैरिज लॉन, बरेली मोड़ स्थित श्रीमती विनीता गुप्ता जी की सुपुत्री कंचन के विवाह समारोह में शामिल होंगे।
(रात्रि विश्राम – 6 दीवान जोगराज, शाहजहाँपुर)
📅 दिनांक – 02 नवम्बर 2025 (रविवार)
सुबह 09:30 बजे मा० मंत्री जी राम लक्ष्मण कॉम्पलेक्स, सदर बाजार, शाहजहाँपुर स्थित नवीन प्रतिष्ठान “नैना वन ग्राम गोल्ड” के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके पश्चात 10:30 बजे वे कांठ, शाहजहाँपुर में सुनील मेहरोत्रा ज्वैलर्स के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
11:00 बजे वे फर्रुखाबाद के दाई घाट पर आयोजित कार्तिक गंगा मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
12:30 बजे वे मेजर एस.डी. सिंह मेडिकल कॉलेज के सामने बैकुण्ठपुरी (बेवर रोड बधार), फर्रुखाबाद में मा० सांसद श्री मुकेश राजपूत जी के सुपुत्र अंकित राजपूत के विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे।
14:00 बजे वे पुनः शाहजहाँपुर लौटकर अटल सभागार, बिजलीपुरा में आयोजित हिन्दुत्व प्रहरी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शाम 18:44 बजे वे रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर से ट्रेन सं. 12392, श्रमजीवी एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

0 Comments