स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एक भारत–आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित ‘रन फॉर यूनिटी’ का फ्लैग ऑफ भी किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं, पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा —
“31 अक्टूबर की तिथि पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक है। आज 600 से अधिक स्थानों पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से भारत के युवाओं के मन में नई राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना का संचार हो रहा है।”
उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी थी। आज का दिन हमें उनके विचारों और आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेने का आह्वान किया।




0 Comments