Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना जैतीपुर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ के दो तस्करों को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 01 अक्टूबर 2025।

जनपद शाहजहाँपुर के थाना जैतीपुर पुलिस टीम ने एक सरहानीय कार्रवाई में 2 तस्करों को कुल 1 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जैतीपुर के नेतृत्व में की गई।

आज दिनांक 01.10.2025 को सिउरा तिराहे से लगभग 50 मीटर दूरी पर स्थित सिउरा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन और वस्तु की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. ओमकान्त पुत्र बालकराम, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बैसरा, थाना जैतीपुर
  2. छत्रपाल पुत्र गंगा सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम बंधीचक, थाना तिलहर

बरामदगी का विवरण:

  • ओमकान्त के कब्जे से: 500 ग्राम अफीम, 200 रुपये और एक OPPO मोबाइल
  • छत्रपाल के कब्जे से: 500 ग्राम अफीम और 200 रुपये

इस मामले में थाना जैतीपुर पर मु0अ0सं0- 220/2025, धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत पंजीकरण किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्तों ने बताया कि वे अफीम राजकुमार कोटेदार (सलेमपुर, थाना दातागंज, जनपद बदायूं) से लेकर रियाजुद्दीन उर्फ़ ललऊ (गढिया रंगीन, शाहजहाँपुर) को सप्लाई करने जा रहे थे। इसके एवज में उन्हें 5-5 हजार रुपये मिलने थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: श्री गौरव त्यागी
  • उपनिरीक्षक: श्री अलीशेर खाँ
  • हेड कांस्टेबल 400: अजय राणा
  • हेड कांस्टेबल 79: तैय्यब अली
  • कांस्टेबल 1802: नवीन पंवार

पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी और अपराध पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments