स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा महानिदेशक- उपाम व SIRD श्री एल. वेंकटेश्वर लू (आई.ए.एस.) का शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को जनपद शाहजहाँपुर आगमन प्रस्तावित है।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, श्री लू प्रातः 7:30 बजे गाजियाबाद से प्रस्थान कर प्रातः 10:30 बजे बरेली पहुंचेंगे। वे इनोवा कार (HR 38 AD 3970) द्वारा यात्रा करेंगे।
बरेली में पूर्वान्ह 11:00 बजे वे भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आई.वी.आर.आई.) के स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित “नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कर्मयोग, मद्यनिषेध एवं विकसित भारत” विषयक संगोष्ठी / जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इसके पश्चात अपरान्ह 1:00 बजे बरेली से प्रस्थान कर अपरान्ह 2:30 बजे जनपद शाहजहाँपुर पहुंचेंगे, जहाँ राजकीय वाहन (UP 32 BG 7349) से यात्रा करेंगे।
शाहजहाँपुर आगमन के उपरांत अपरान्ह 3:00 बजे वे एस.एस. कॉलेज, बरेली मोड़, शाहजहाँपुर में “कर्मयोग, मद्य निषेध एवं विकसित भारत” विषय पर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ आयोजित संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह 5:00 बजे वे शाहजहाँपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 8:00 बजे लखनऊ पहुंचेंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments