Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय एकता संकल्प रैली का भव्य आयोजन — लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित



स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

📅 दिनांक : 31 अक्टूबर 2025, शाहजहाँपुर
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता संकल्प रैली का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सौहार्द और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज परिसर में प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद एवं उप-प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाकर किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता और अखंडता के प्रतीक रहे हैं। उनके दृढ़ नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

रैली का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि युवाओं के कर्तव्यों और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की पुनः स्मृति का अवसर है। रैली कॉलेज परिसर से मुमुक्षु आश्रम होते हुए लॉ कॉलेज तक निकाली गई। स्वयंसेवकों ने “एकता में शक्ति है — हम सब एक हैं, भारत माता की जय, वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर प्रो. प्रभात शुक्ल, प्रो. मीना शर्मा, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ. आलोक कुमार सिंह, सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करते हैं।

रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। प्रमुख स्वयंसेवकों में सौरभ सिंह, रिधिमा मिश्रा, नीतिन, पूजा, शालू, श्रेया, आशुतोष, अभिषेक, दीक्षांश भोजवाल, तुषार शर्मा, एवं आयुषी मिश्रा प्रमुख रूप से सक्रिय रहे।


रैली के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रीय एकता शपथ दोहराई और देश की अखंडता, भाईचारे एवं सांस्कृतिक एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद ने डॉ. अरुण कुमार यादव, समस्त प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज सदैव ऐसे राष्ट्रनिर्माणकारी और जन-जागरण कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता रहेगा।


Post a Comment

0 Comments