स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 08 अक्टूबर — जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्युत व्यवस्था, पंखे, शौचालय की सफाई और अन्य सुविधाएं पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाएं।
यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी —
पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक,
दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक।
कुल 7680 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए और परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments