Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“थाना खुदागंज पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक खुदागंज के नेतृत्व में थाना खुदागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

दिनांक 08.11.2025 को वादिनी द्वारा आरोप लगाया गया कि

  1. राजेश पुत्र रामगोपाल (पति)
  2. भगवानदास पुत्र रामगोपाल (जेठ)
  3. रामगोपाल पुत्र रामभरोसे (ससुर)
    निवासी ग्राम सिमौरी, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर
    — द्वारा उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया तथा 06/07.11.2025 की रात्रि में फांसी लगाकर हत्या कर दी गई।

इस संबंध में थाना खुदागंज पर मु0अ0सं0 247/2025, धारा 85/80(2) BNS व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की लगातार तलाश जारी थी।

आज दिनांक 14.11.2025, समय 12:57 PM, मुखबिर की सूचना पर नवादा खुदागंज रोड पर गुड्डू भट्ट से आगे, गुड्डू के खेत के सामने से वांछित अभियुक्त

  1. राजेश
  2. रामगोपाल
    को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भगवानदास की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजेश कुमार पुत्र रामगोपाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम सिमौरी थाना खुदागंज
  2. रामगोपाल पुत्र रामभरोसे, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम सिमौरी थाना खुदागंज

गिरफ्तारी का विवरण

  • दिनांक: 14.11.2025
  • समय: 12:57 PM
  • स्थान: नवादा खुदागंज रोड, गुड्डू भट्ट से आगे, गुड्डू के खेत के सामने

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 247/2025
  • धारा 85/80(2) BNS
  • धारा 3/4 डीपी एक्ट
  • थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 दिनेश चन्द्र
  2. उ0नि0 राधेश्याम
  3. का0 2813 अभिषेक यादव
  4. का0 2510 अंकित गोस्वामी


Post a Comment

0 Comments