स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 11 नवम्बर 2025
भारत सरकार के राज्यमंत्री (वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) श्री जितिन प्रसाद का शाहजहाँपुर एवं पीलीभीत जिलों का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है।
📅 दिनांक – 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार)
🚆 13:10 बजे — मा० मंत्री जी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12392 द्वारा शाहजहाँपुर के लिए रवाना होंगे।
🚉 18:42 बजे — शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन।
🚗 18:45 बजे — सड़क मार्ग से प्रसाद भवन (शाहजहाँपुर) के लिए प्रस्थान।
🏠 रात्रि विश्राम — प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर में निर्धारित।
📅 दिनांक – 12 नवम्बर 2025 (बुधवार)
🕙 10:00 बजे से 13:00 बजे तक — शाहजहाँपुर शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग।
🚗 13:00 बजे — शाहजहाँपुर से जूनियर हाईस्कूल, माधोटांडा (विधान सभा पूरनपुर) के लिए प्रस्थान।
🕝 14:30 से 15:30 बजे तक — भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे।
📍स्थान – जूनियर हाईस्कूल, माधोटांडा, विधान सभा पूरनपुर।
🚗 15:30 बजे — उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत के लिए प्रस्थान।
🎓 16:00 से 16:30 बजे तक — उपाधि शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव ‘नव प्रवाह’ कार्यक्रम में प्रतिभाग।
📍स्थान – उपाधि महाविद्यालय, पीलीभीत।
🏡 17:20 से 17:40 बजे तक — कृषि फार्म, कटईया पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गुरू दयाल सिंह के आवास पर भेंट।
🎉 18:00 से 19:00 बजे तक — मझोला महोत्सव में शामिल होंगे।
📍स्थान – मझोला, सितारगंज मार्ग।
🚗 19:00 बजे — पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, बरेली अथवा प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर के लिए प्रस्थान।
🚆 वापसी कार्यक्रम
📍 21:02 बजे — बरेली रेलवे स्टेशन से लखनऊ रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान।
या
📍 01:10 बजे (13 नवम्बर) — शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 04016 द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान।
🏛️ जिला प्रशासन की ओर से सूचना
जिला मजिस्ट्रेट, शाहजहाँपुर कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को मंत्री जी के भ्रमण के दौरान सुरक्षा, स्वागत एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

0 Comments