स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 दिसंबर 2025।
प्रदेश में जघन्य अपराधों में प्रभावी कार्रवाई और दोषियों को कठोर सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। माननीय न्यायालय द्वारा गंभीर धाराओं में दोषी पाए गए एक अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं कुल 34 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देशानुसार, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन श्री रमित शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर श्री राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन में यह प्रभावी कार्रवाई संपन्न हुई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी सदर/पार्टी प्रभारी श्री प्रियांक जैन के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल, थाना कोतवाली पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा उत्कृष्ट समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी पैरवी की गई।
थाना कोतवाली शाहजहांपुर के मु0अ0सं0 683/2022 में अभियुक्त शहबाज खान पुत्र हारून खान, निवासी मोहल्ला ख्वाजा फिरोज, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर को वादिनी की पुत्री के साथ बलात्कार करने तथा उसकी आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो प्रसारित करने का दोषी पाया गया। मामले में माननीय एएसजे/एफटीसी-द्वितीय न्यायालय में साक्षियों के समयबद्ध एवं ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए गए, जिसके फलस्वरूप अभियुक्त को धारा 366, 452, 506, 376(2), 385 भादवि, 66डी, 67 आईटी एक्ट तथा 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत दोषसिद्ध किया गया।
शाहजहांपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे जघन्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।

0 Comments