शाहजहाँपुर, 11 दिसम्बर।
जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर सहित सभी राजस्व, चकबंदी, उपभोक्ता फोरम एवं अन्य न्यायालयों में आगामी शनिवार, 13 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें हजारों लंबित वादों के निस्तारण की संभावना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी सूचना के अनुसार, लोक अदालत में निम्न प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा—
इसके साथ ही प्री-लिटिगेशन स्तर के विवाद—यानी वे मामले जो अभी न्यायालय में दाखिल नहीं हुए हैं—का भी निस्तारण किया जाएगा।
इसके अलावा, ऐसे फौजदारी वाद जिनमें अधिकतम 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है, उनमें Plea Bargaining के तहत निस्तारण का अवसर उपलब्ध होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर ने जनसामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने लंबित मामलों का निस्तारण करवाकर इस लोक अदालत को सफल बनाएं।
अधिक जानकारी के लिए—
NALSA टोल फ्री: 15100
DLSA शाहजहाँपुर टोल फ्री: 18001805235
0 Comments