स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 10 दिसम्बर 2025।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनपद शाहजहाँपुर में आगामी 17 दिसम्बर 2025 को ग्यारहवें “पेंशनर दिवस” का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं आहरण-वितरण अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए हैं।
जारी पत्र में बताया गया कि शासनादेश दिनांक 24 जून 2015 के अनुसार पेंशनरों की समस्याओं के प्रभावी निस्तारण हेतु प्रत्येक वर्ष 17 दिसम्बर को “पेंशनर दिवस” आयोजित किया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पेंशनरों की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित होगा।
डीएम ने निर्देशित किया कि—
पेंशनर दिवस 17 दिसम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित होगा, जिसमें जिलाधिकारी स्वयं अध्यक्षता करेंगे। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर हमारे प्रशासनिक तंत्र की अमूल्य धरोहर हैं तथा उनकी समस्याओं का समयबद्ध निदान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0 Comments