Breaking News

शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र के थानाध्यक्षों व विवेचकों की समीक्षा बैठक की


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 11 दिसंबर 2025।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर क्षेत्र के थानाध्यक्षों एवं विवेचकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं, जनसुनवाई, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध तथा थाना-स्तरीय कार्यों से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • लंबित विवेचनाओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
  • जनता की शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
  • बीट प्रणाली को और सक्रिय व प्रभावी बनाया जाए।
  • महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम को गति दी जाए।
  • असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए जाएँ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों और विवेचकों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, विवेचक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments