Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने बसंत कुंज योजना में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का लिया जायज़ा

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

लखनऊ ✍️

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत कुंज योजना, लखनऊ में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों एवं तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाएं तथा कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए समन्वय के साथ कार्य करने पर विशेष बल दिया।

निरीक्षण के बाद प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां और तेज कर दी गई हैं। संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments