Breaking News

थाना सेहरामऊ दक्षिणी में कम्युनिटी पोलिसिंग बैठक, पुलिस–जनता के सहयोग से कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 31 दिसंबर 2025।

जनपद शाहजहाँपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी परिसर में आज कम्युनिटी पोलिसिंग के अंतर्गत क्षेत्रीय जनता के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, ग्राम प्रधान, सामाजिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर ने उपस्थित लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कम्युनिटी पोलिसिंग की अवधारणा को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच आपसी विश्वास, संवाद और सहयोग से ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।

आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनसमुदाय से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, सामाजिक भाईचारा बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही त्योहारों के दौरान जुलूस, धार्मिक कार्यक्रमों एवं सार्वजनिक आयोजनों में अनुशासन एवं नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया गया।

क्षेत्राधिकारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा जनता से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में मौजूद नागरिकों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे इस जनसंवाद की सराहना की और हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल को और अधिक मजबूत करना तथा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना रहा।

Post a Comment

0 Comments