Breaking News

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 31 दिसंबर 2025।

जनपद शाहजहांपुर की पुलिस लाइन में बुधवार को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के सम्मान में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्षों तक विभाग की सेवा करने वाले कर्मियों को उनके समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त होने वालों में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री राम सेवक (थाना कांट), उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री शहीद अहमद (थाना रोजा), उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस श्री कमलेश कुमार (थाना रोजा) तथा मुख्य आरक्षी चालक श्री शिव सिंह (महिला थाना/एंटी रोमियो) शामिल रहे। सभी ने अपने सेवाकाल में पुलिस विभाग की गरिमा, अनुशासन और जनसेवा की भावना को सर्वोपरि रखते हुए कर्तव्यों का निर्वहन किया।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित समारोह में क्षेत्राधिकारी लाइन श्री संजय कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी विभाग की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभव और योगदान से पुलिस की कार्यप्रणाली को मजबूती मिली है। साथ ही उनके स्वस्थ, सुखमय और समृद्ध भविष्य की कामना की गई।


कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, प्रभारी उपनिरीक्षक परिवहन श्री सुरेशचंद्र मिश्र सहित पुलिस लाइन एवं जनपद की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त साथियों के साथ अपने सेवाकाल से जुड़े संस्मरण साझा किए और उनके योगदान की सराहना की।

समारोह सौहार्दपूर्ण एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस विभाग की परंपरा, आपसी सम्मान और सेवा भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

Post a Comment

0 Comments