Breaking News

शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को जनपद शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया।

पुलिस अधीक्षक  ने प्रत्येक फरियादी की बात को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं शिकायतों के त्वरित, निष्पक्ष एवं न्यायोचित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसाधारण की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस एवं आमजन के बीच विश्वास और संवाद को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों को कानून सम्मत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments