Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर: स्कूल जाती नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, शोहदों ने बीच सड़क खींचा दुपट्टा; पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जलालाबाद (शाहजहाँपुर)। उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र से महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलती एक गंभीर घटना सामने आई है। यहाँ के ग्राम चौक मनोरथपुर में स्कूल जा रही 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गाँव के ही तीन दबंग युवकों द्वारा छेड़खानी और बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता की माँ, विमला (78) ने थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पुत्री शीतल (16 वर्ष) प्रतिदिन सुबह करीब 8:30 बजे गाँव के पास स्थित स्कूल जाती है। आरोप है कि गाँव के ही तीन युवक—अगोन (पुत्र तिरखा राम), रामआसरे (पुत्र शिवदयाल) और किशोर (पुत्र सहनिन्द)—काफी समय से उनकी बेटी का पीछा कर रहे हैं और आते-जाते उस पर फब्तियां कसते हैं।

बीच सड़क दुपट्टा खींचने की कोशिश

ताजा घटना शनिवार (06/12/21) की बताई जा रही है। शिकायत के अनुसार, जब छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी इन तीनों युवकों ने उसे घेर लिया और जबरन पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने छात्रा का दुपट्टा भी खींच लिया। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले।

"पुलिस मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगी" – आरोपियों की दबंगई

छात्रा की माँ का कहना है कि जब उन्होंने इस घटना का विरोध किया और आरोपियों के घर जाकर शिकायत की, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कानून को चुनौती देते हुए यहाँ तक कह दिया कि, "तुम लोग जहाँ चाहे वहाँ शिकायत कर लो, पुलिस मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगी।"

न्याय की गुहार

पीड़ित परिवार ने अब जलालाबाद थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ POCSO Act और छेड़खानी की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज करने और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments