Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक, 15 मामलों की सुनवाई—एक दम्पति हुआ सकुशल विदा

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 08 दिसम्बर 2025।
 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन शाहजहाँपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सत्र का आयोजन किया गया। आज कुल 15 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दम्पति का विवाद सफलतापूर्वक निस्तारित कर उन्हें सकुशल विदा किया गया।

16 वर्ष पुराने वैवाहिक विवाद का समाधान

थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दम्पति, जिनकी शादी लगभग 16 वर्ष पूर्व हुई थी, को परामर्श केंद्र में बुलाया गया।

आवेदिका ने बताया कि—

  • उसके दो बेटियाँ व एक बेटा है।
  • वह पिछले चार माह से मायके में रह रही थी।
  • पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने तथा खर्च न देने के कारण विवाद बढ़ गया था।

परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण वार्ता कराई गई।
पति ने आगे कोई मारपीट न करने तथा परिवार के लिए खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।

दोनों पक्ष आपसी सहमति से पुनः साथ रहने को तैयार हुए, जिसके पश्चात दम्पति को सकुशल विदा किया गया।

उपस्थित अधिकारीगण

परिवार परामर्श केंद्र की इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

  • श्रीमती मधु यादव, प्रभारी, परिवार परामर्श केंद्र
  • महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता
  • महिला आरक्षी मोनिका
  • महिला आरक्षी पिंकी
  • महिला आरक्षी बबीता

l

Post a Comment

0 Comments