Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार की मौत

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश | लखनऊ

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहान रोड पर तेजकिशन खेड़ा के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि मोहान रोड पर एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पर उप निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला, जबकि स्कूटी के पास एक अन्य व्यक्ति खड़ा था, जो बोलने में असमर्थ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वही व्यक्ति स्कूटी चला रहा था।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे सुनील शर्मा ने मृतक की पहचान दुखी शर्मा (लगभग 50 वर्ष), पुत्र विभूति शर्मा, निवासी भुइयां देवी माता मंदिर के पास, ग्राम पारा, थाना पारा, लखनऊ के रूप में की। स्कूटी चालक मृतक का पुत्र मुकेश शर्मा बताया गया, जो जन्मजात गूंगा है और इस हादसे में उसे मामूली चोटें आई हैं।

बताया गया कि पिता-पुत्र दोनों स्कूटी से हसनगंज, उन्नाव एक शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई। चालक बाईं ओर गिरा, जबकि पीछे बैठे दुखी शर्मा दाईं ओर सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे 18 चक्का ट्रक (संख्या UP 82 AT 4860) की चपेट में आने से दुखी शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और स्कूटी को चौकी में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments