Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बुद्धेश्वर पुल पर भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा और कार की टक्कर से मची अफरा-तफरी

 

संवाददाता कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️

लखनऊ।

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धेश्वर पुल पर मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में ई-रिक्शा और होंडा सिटी कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सवार बाल-बाल बच गए।

सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया, जिससे यातायात को सुचारु कराया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होंडा सिटी कार (संख्या UP16 AE 9666) में चार लोग सवार थे, जो हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं ई-रिक्शा संख्या UP32 KN 5167 का चालक आकाश, निवासी उर्मिला गेस्ट हाउस, पारा, पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।

पुलिस द्वारा फरार कार सवारों की तलाश की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments