Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने किया शाहजहांपुर का दौरा महिला जनसुनवाई, वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण एवं सिधौली में जागरूकता चौपाल का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 17 दिसंबर 2025।
राज्य महिला आयोग की सदस्य   सुजीता कुमारी ने आज जनपद शाहजहांपुर का दौरा कर महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने महिला जनसुनवाई, वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, ब्लॉक सिधौली में जागरूकता चौपाल, तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण गतिविधियों का मूल्यांकन किया।

महिला जनसुनवाई में 8 शिकायतों पर सुनवाई

विकास भवन सभागार, शाहजहांपुर में आयोजित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अपराजिता सिंह सिनसिनवार द्वारा माननीय सदस्य को लिविंग प्लांट भेंट कर किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा की अनुमति से जनसुनवाई प्रारंभ की गई, जिसमें माननीय सदस्य महोदया ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं संवेदनशील समाधान के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में

  • घरेलू हिंसा के 2 मामले,
  • भूमि विवाद के 2 मामले,
  • छेड़छाड़ का 1 मामला,
  • यौन शोषण का 1 मामला,
  • अभद्र व्यवहार का 1 मामला
    सहित कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी  प्रियंका चौधरी, सीओ इशिका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद रस्तोगी, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज मिश्रा, महिला थाना प्रभारी रश्मि, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बाबूराम, डालसा, एनआरएलएम, सम्मानित पत्रकार बंधु एवं महिला कल्याण विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

माननीय सदस्य महोदया ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर पीड़ित महिलाओं को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र को और अधिक संवेदनशील एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, जिससे महिलाओं को शीघ्र न्याय एवं सहायता मिल सके।
निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सिधौली ब्लॉक में जागरूकता चौपाल एवं समीक्षा बैठक

ब्लॉक सिधौली परिसर में आयोजित जागरूकता चौपाल में महिला कल्याण, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, बाल विकास, मनरेगा आदि विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जिनका माननीय सदस्य ने निरीक्षण किया।

इसके उपरांत ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूहों, आशा कार्यकर्ताओं, केयरटेकर एवं ब्लॉक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि हर पात्र महिला तक योजनाओं का लाभ पहुंचे

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मछला सिंह, खंड विकास अधिकारी श्री ओम प्रकाश, सहायक विकास अधिकारी श्री अनूप कुमार, जनप्रतिनिधि भुवनेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि महिलाओं को योजनाओं की पूरी जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।


Post a Comment

0 Comments