स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
जनपद में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र कक्षा 01 से 12 तक के सभी बोर्डों से संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए रहेगा, जबकि शिक्षक एवं अन्य विद्यालयी स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर अपने दैनिक कार्यों का संपादन करेंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित अथवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:00 बजे से आयोजित की जाएंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित सभी अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से एवं शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिला सूचना अधिकारी को आदेश को दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन को समय से जानकारी मिल सके।
प्रशासन द्वारा यह कदम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

0 Comments