Breaking News

शहीद ऊधम सिंह इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दिलाई गई यातायात नियमों की शपथ



 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर (खुटार)।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात निदेशालय के आदेश तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में खुटार क्षेत्र के रामपुर कला स्थित शहीद ऊधम सिंह इंटर कॉलेज में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी यातायात टी.एस.आई. विनय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान टी.एस.आई. विनय पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर छात्रों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ट्रिपल राइडिंग से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा ओवरस्पीडिंग न करने की सख्त हिदायत दी गई। जागरूकता को और प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रम के दौरान “राहगीर हम बनेंगे, नियमों का पालन करेंगे” जैसे नारों के माध्यम से छात्रों में उत्साह और चेतना का संचार किया गया।


टी.एस.आई. विनय पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि अनमोल जीवन की सुरक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। यदि युवा पीढ़ी आज से ही नियमों का पालन करने का संकल्प ले ले, तो सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह, समस्त शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन की इस पहल की विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों द्वारा सराहना की गई।

Post a Comment

0 Comments