किठौर माछरा मेरठ। मंगलवार 19 नवम्बर 2024 को माछरा ब्लॉक के प्रांगण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हम बनाएंगे निपुण प्रदेश को लेकर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी प्रधानों व स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्यतिथि ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार त्यागी व पूनम शर्मा जिला पंचायत सदस्य तथा बी.डी.ओ.माछरा अजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग की उपलब्धियां बताते हुए माछरा खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी ने सभी का स्वागत किया और सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी को साथ मिलकर कार्य करने की अपेक्षा करते हुए ब्लॉक को निपुण करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र कुमार ने किया इस दौरान अजीत सिंह ए.डी.ओ पंचायत,एआरपी अमित कुमार छत्रपाल प्रधान वीरेन्द्र त्यागी,संजीवदत्त,गुलाम बख़्शी,संजीव शर्मा,कवरपाल,संतोष,आबिद अली मेराज अली दर्शन पाल प्रेमचन्द,डा.सविता शर्मा अध्यक्ष शिक्षक संघ,उमेश कुमार,रुचि शर्मा,तशरीफ अली,अनुराधा अमरेश कुमार शर्मा चारूशर्मा,चांदमो.अनिल कुमार, अभिनव,प्रवीण,उमरफारूक,मो इरफान,राबिया कौसर अकबर हुसैन अक्षय शर्मा जफर अली जावेद अली ब्रजराज श्री कृष्णा राम गोपाल मोना त्यागी ईश्वर जहां नीरज रेखा शर्मा वकार अहमद भोपाल पिंटू अभिषेक अनुराधा,अजय,इमरान आदि ग्राम प्रधान व अध्यापक मौजूद रहे।
0 Comments