Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माछरा में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन।..

 


किठौर मात्रा मेरठ तशरीफ़ अली शुक्रवार 22/ नवंबर 2024 को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा पर बेसिक शिक्षा विभाग में समेकित शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय पी.एम.श्री विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी जी द्वारा किया गया। 

संपूर्ण कैंप जिला समन्वयक प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। 

मेडिकल असेसमेंट कैंप मे डॉक्टर्स की टीम में ए०सी०एम०ओ० डॉ एस०पी० सिंह,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष, ई०एन०टी० विशेषज्ञ डॉ.आलोक नायक,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय शर्मा,क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट डॉ.विभा नागर  द्वारा बच्चों की सघन जांच की गई।

कैंप में 26 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांग बच्चों के 06 (5 पीएम श्री एवं 01 समग्र) UDID कार्ड बनाए गए व 12 को रेफर किया गया तथा 08 को रिजेक्ट किया गया। 

कैंप को सफल बनाने में विशेष शिक्षको में शिवकेश तिवारी,प्रमोद कुमार,तशरीफ़ अली,प्रदेशीय प्रशिक्षक,विवेक कुमार,प्रीति तोमर एवं गौरव शर्मा के साथ-साथ समस्त बीआरसी स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments