Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जल को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने का लिया संकल्प...

  


ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ तशरीफ़ अली 26 नवंबर 2024 से प्रारम्भ दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार 27 नवंबर को समापन हो गया। बताते चलें कि जनपद मेरठ मे दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 26नवंबर को किया गया था। जनपद मेरठ के ब्लॉक रजपुरा के महाराणा प्रताप हाल मे आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आर.आई.आर.डी बढ़ोत द्वारा किया गया जिसका प्रायोजन भूगर्भ जल विभाग द्वारा किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आर आई आर डी के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार जी द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए जल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। वक्ता कृष्ण पाल द्वारा समस्त प्रतिभगियों को जल के प्राचीन इतिहास से परिचित कराते हुए बताया कि जल ऐसा अमृत है जिसे बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है इसके लिए सभी को एकजुट हो कर कार्य करना होगा। जिसके बाद अटल भूजल योजना मे जनपद मेरठ के नोडल अधिकारी श्री नवरत्न सिंह जी द्वारा वहां उपस्थित प्रतिभागियों को भूजल स्तर की जानकारी दी गई और इसे कैसे दोहन् से बचाया जाए इसके उपाय भी बताये इस अवसर पर वहां उपस्थित आई ई सी एक्सपर्ट दीपक ठाकुर द्वारा अटल भूजल योजना मे किये जा रहे कार्य को बताया गया वही इसी क्रम मे उद्यान विभाग से आये अधिकारी द्वारा ड्रिप और स्प्रिकलर से होने वाले फायदे के बारे मे बताया गया साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे मे भी बताया गया इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को भूजल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान संजय सिंह सुरेंद्र सिंह संजीव कुमार त्रिभुवन कौशिक तस्वीर अली मनजीत सिंह मोहसिन अली पूरन सिंह तशरीफ़ अली रवि सिंह सुनील कुमार आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments