Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग बच्चों को उपकरण का वितरण किया गया...

 

ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ अली मेरठ

जनपद मेरठ। सोमवार दिनांक 02 दिसंबर 2024 को ब्लॉक संसाधन केन्द्र,माछरा जनपद मेरठ।पर बेसिक शिक्षा विभाग (समेकित शिक्षा) एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में तहसील मवाना के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के हितार्थ 'निःशुल्क उपस्कर एवं उपकरण वितरण कैंप' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ श्रीमती आशा चौधरी जी एवं माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक (प्रा0) समेकित शिक्षा श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। एलिम्को कानपुर से श्री सुजीत कुमार (P&O) कृष्णा (ऑडियोलॉजिस्ट),आनंद कुमार सिंह (P&O) एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० रत्नेश वर्मा द्वारा दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता के अनुरूप उपस्कर एवं उपकरण वितरित कराये गए।कार्यक्रम में मवाना तहसील के दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर, ब्रेल किट, ट्राई साइकिल, आर्टिफिशियल लिम्बस,हियरिंग किट, टीएलएम किट,केन स्टिक इत्यादि का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान विशेष अध्यापकों में मनोज वशिष्ठ,प्रमोद कुमार,विवेक कुमार एवं अशोक कुमार जय महत्वपूर्ण सहयोग के साथ-साथ माछरा बी.आर.सी.के स्टॉप का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments