Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना बण्डा पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिग युवती की मदद कर परिजनों से सुरक्षित कराई घर वापसी

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 दिसम्बर 2025।
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना बण्डा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक बालिग युवती को उसकी इच्छा के विरुद्ध हो रही शादी से बचाते हुए सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

दिनांक 11.12.2025 को एक बालिग युवती स्वयं थाना बण्डा पहुंची और बताया कि उसके परिजन उसकी मर्जी के विपरीत उसकी शादी करना चाहते हैं, जबकि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला शक्ति केंद्र प्रभारी म0उ0नि0 आशा रानी एवं म0का0 प्रीति द्वारा युवती की काउंसलिंग की गई।

थाना पुलिस ने तत्काल युवती के परिजनों को सूचना दी, जो तुरंत थाने पर पहुंचे। काउंसलिंग के दौरान परिजनों ने आश्वासन दिया कि युवती की मर्जी के बिना शादी नहीं की जाएगी। युवती सहमत होने पर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर उसे सुरक्षित परिवार के सुपुर्द किया गया।

परिजनों ने महिला शक्ति केंद्र की टीम की संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में भरोसे और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

इसी दौरान युवती को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी तथा सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए—
1076, 112, 1090, 181, 1098, 1930, 102, 108 — ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।



Post a Comment

0 Comments