Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डी.पी.आर.सी.मेरठ पर मेरठ मंडल से नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया..

मेरठ। ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली बृहस्पतिवार 12 दिसंबर 2024 को मेरठ मंडल मेरठ के सभी जनपदों के नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों का दस दिवसीय आधारभूत आवासीय प्रशिक्षण के आठवे दिन आदरणीय उपनिदेशक (पंचायत) महोदय, मेरठ मंडल, मेरठ के कुशल मार्गनिर्देशन में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डी.पी.आर.सी) मेरठ में श्री ओम जी गुप्ता सहायक जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा पीडीआई,राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार,आइएसओ सर्टिफिकेशन आदि विषयों की जानकारी दी गई। श्री पुष्पेंद्र सिंह शाक्य,राज परामर्श क्षमता वर्धन एवं गुणवत्ता पर्यवेक्षक द्वारा जेंडर आधारित हिंसा पर विस्तार से जानकारी दीगई। तथा श्री अभिषेक प्रकाश कंसलटिंग इंजीनियर द्वारा ग्रामीण पेयजल योजनाओं के हैंडोवर एवं संचालन व रखरखाव पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान श्री चरणजीत वरिष्ठ फैकेल्टी जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर(डी.पी.आर.सी) मेरठ तथा डॉक्टर दीपक सिंह वरिष्ठ फैकल्टी जनपद पंचायत रिसोर्ट सेंटर (डी.पी.आर.सी) हापुड़ तशरीफ अली प्रदेशीय प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments