स्टेट ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा चालक शनि (38) निवासी केवल हार, थाना मलिहाबाद, अपने रिश्तेदारों—गुड़िया पत्नी दीपु (40), तथा उनके तीन बच्चों जानवी (12), मानवी (10) और वंश (08)—के साथ उन्नाव के नेवलगंज महाराजपुर में शादी से वापस लखनऊ लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें विंदा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेजा गया। उपचार के दौरान ई-रिक्शा चालक शनि और 8 वर्षीय वंश की मृत्यु हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रक चालक मनवीर पुत्र ओंकार सिंह, निवासी मिल्क देवरा खास, थाना कोड फतेहगढ़, जिला संभल, को पुलिस ने ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
0 Comments