कठोर मेरठ। तशरीफ़ अली बुधवार 25 दिसंबर 2024 को माछरा खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में माछरा ब्लॉक के अंतर्गत सरकार द्वारा पी.एम श्री योजना में चयनित पीएम श्री बहरोड़ा पी.एम श्री नगली किठौर व किठौर तथा खरखौदा ब्लॉक के चयनित पी एम श्री अजराड़ा आदि स्कूलों के बच्चों ने मेरठ महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा मेरठ महोत्सव का आनंद लिया तथा प्रतिभाएं देखी और दिखाई। इस दौरान ताजुल मलूक उमेश कुमार पवन कुमार संजय कुमार संदीप कुमार पूनम त्यागी नसीम खातून मनीषा कपूर तशरीफ़ अली शादाब अली मुल्की राज आदि अध्यापकों ने प्रतिभा किया।
0 Comments