Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी क्षेत्र में गुमटियों वा दुकानों पे बिक रहा अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में छोटी मोटी दुकानों पर भी बिक रहा है खुलेआम पेट्रोल और डीजल। जहां यूपी सरकार दिशा निर्देश जारी करती है कि, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के पेट्रोल टंकियो पर नहीं बिक्री किया जाएगा पेट्रोल और डीजल वहीं लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में खुलेआम डीजल और पेट्रोल छोटी बड़ी दुकान पर डिब्बे में रखकर बेचा जाता है। काकोरी के बहरू , भलिया, दोना, कठिंगरा, गोहरा मऊ , जैसे तमाम गांवों में अवैध तरीके से डीजल पेट्रोल की चोरी होती है और उसे खुलेआम बेचा जाता है। 

पेट्रोल अत्यंत ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ होने के बावजूद भी उसे इस तरह से खुलेआम रखना और बेचना आपराधिक श्रेणी में आता है फिर भी इसे खुले आम बेचा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments