Breaking News

लखनऊ: सड़क हादसे के बाद शव रखकर ग्रामीणों का आक्रोश, आउटर रिंग रोड किया जाम

 

मृतक रामानंद उर्फ गोलू (फाइल फोटो)

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश | लखनऊ

लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत SHM कॉलेज के पास आउटर रिंग रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद हालात और बिगड़ गए। हादसे में दो भैंसों की और एक युवक रामानंद उर्फ गोलू की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को मौके पर ही रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क को जाम कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि आउटर रिंग रोड पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जा रही। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर, पुलिस पिकेट और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।

शव सड़क पर रखे जाने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन नहीं देता, तब तक जाम समाप्त नहीं किया जाएगा। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments