Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्षों से टूटी मौदा गांव की सड़क:-योगी जी के गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा हवाई ..


         ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा ✍️
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ लगातार उत्तरप्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करते रहते हैं वहीं उनके विभागीय अधिकारी उनके इस सपने पर पानी फेरने में लगे हैं। सरोजिनी नगर क्षेत्र के मौन्दा गाँव में एक सड़क ऐसी हैं जो करीब 20 साल पहले बनी थी लेकिन दशकों बाद भी आजतक उसकी मरम्मत नहीं हुई। सड़क का हाल ऐसा है कि कई जगह तो पूरी सड़क ही गायब हो चुकी है।

आये दिन आने जाने लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि चुनाव के समय आने वाले कई नेता अबतक इस सड़क की मरम्मत करवाने का वादा कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। कई ग्रामीणों ने जीतने वाले सांसद विधायकों के पास शिकायत भी पंहुचाई लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला। इससे साफ पता चलता है कि अधिकारियो की लापरवाही से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का गड्ढा मुक्त प्रदेश का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। सवाल ये उठता है कि जब राजधानी की सड़कों का ये हाल है तो पूरे उत्तरप्रदेश की सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का सपना मात्र एक कोरी कल्पना के सिवाय कुछ नहीं है

Post a Comment

0 Comments