खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
माछरा, मेरठ। ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी.आर.सी.) माछरा पर अपार आईडी मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने की। मेले में ए.आर.पी शिक्षक, संकुल शिक्षक, ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज अध्यापक उपस्थित रहे।
अपार आईडी पूर्ण कराने पर दी गई जानकारी
मेले के दौरान उपस्थित शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अपार आईडी को पूर्ण कराने की प्रक्रिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि अपार आईडी (ऑनलाइन पंजीकरण और अद्यतन रिकॉर्डिंग प्रणाली) के माध्यम से छात्रों का संपूर्ण शैक्षिक डाटा एकत्रित किया जाता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सही छात्रों तक पहुंचाया जा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने कहा कि अपार आईडी को समय पर पूर्ण करना आवश्यक है, ताकि छात्रों की सही जानकारी दर्ज की जा सके और वे किसी भी शैक्षिक योजना से वंचित न रहें।
मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं का समाधान
मेले में यह भी चर्चा की गई कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपार आईडी से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए परिषदीय अध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई कि वे इन विद्यालयों की सहायता करें और अपार आईडी के कार्य को सुचारू रूप से पूरा कराएं।
शिक्षकों का आश्वासन
मेले में मौजूद सभी प्रधानाध्यापक और अध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को आश्वासन दिया कि वे समय रहते अपने-अपने विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों की अपार आईडी को पूर्ण कराएंगे। सभी ने यह भी कहा कि वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ इस कार्य को पूरा करेंगे, ताकि शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड को सटीक और अद्यतन रखा जा सके।
निष्कर्ष
इस मेले का उद्देश्य अपार आईडी को समय पर पूरा करना, शिक्षकों को सही जानकारी देना और मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं का समाधान निकालना था। शिक्षकों की सहभागिता और खंड शिक्षा अधिकारी की प्रेरणा से यह आयोजन सफल रहा। उम्मीद है कि सभी विद्यालय समय रहते अपने छात्रों की अपार आईडी को पूरा कराकर शिक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाएंगे।
0 Comments