ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता ✍️
सीतापुर (बिसवां)। दिनांक 10 फरवरी 2025, सोमवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला बिसवां की छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ गईं। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह भ्रमण प्रातः 8:00 बजे शुरू हुआ। पहला पड़ाव लखनऊ स्थित हनुमत धाम रहा, जहां सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ कर दर्शन किए और मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
इसके बाद छात्राओं ने विज्ञान आंचलिक केंद्र और चिड़ियाघर का भ्रमण किया। इस दौरान इंदिरा नगर, लखनऊ के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री गोपाल राम मिश्र जी ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया और छात्राओं को लड्डू व हनुमान चालीसा वितरित की।
विज्ञान आंचलिक केंद्र में छात्राओं ने विभिन्न प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। प्रेक्षागृह में उन्होंने जीव-जंतुओं पर आधारित 3D फिल्म का आनंद लिया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने जंतुओं और विज्ञान की गहन जानकारी प्राप्त की।
यह शैक्षणिक यात्रा छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक रही।
0 Comments