Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आशीर्वाद समारोह का भव्य आयोजन

 

ब्यूरो रिपोर्ट: अमित गुप्ता

सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को भारत माता कक्ष में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती रजनी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस समारोह में विद्यालय की सह-व्यवस्थापिका श्रीमती किरण सिंघल, सदस्या बहन श्रीमती ऋचा, तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं नंदकिशोर चंद्र महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका आस्था शुक्ला उपस्थित रहीं। समारोह में छात्राओं ने गीत, नृत्य, भाषण आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय की आचार्या सुश्री अंजलि और आकृति ने विशेष रूप से सुंदर गीत प्रस्तुत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को इधर-उधर के आकर्षण से बचने और केवल अपनी शिक्षा एवं लक्ष्य पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।

इसके पश्चात, प्रबंधिका श्रीमती रजनी गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें द्रौपदी मुर्मू जी से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने अपने अद्वितीय प्रयासों से देश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने छात्राओं को भी अपने कार्यों से देश का मान बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में कक्षा अष्टम की छात्राओं ने अतिथियों एवं शिक्षिकाओं को कार्ड और उपहार भेंट किए। तत्पश्चात, कक्षा सप्तम की छात्राओं ने अष्टम की बहनों को कार्ड और उपहार वितरित किए।

समारोह का समापन कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ, जिसके बाद सभी को भोजन कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments