बिसवां, सीतापुर। ब्यूरो रिपोर्ट शरद बाजपेई
बिसवा बार एसोसिएशन के तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज, 7 फरवरी 2025, तहसील परिसर में भव्य समरसता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से पूजन एवं मां सरस्वती की अर्चना के साथ हुई।
समारोह में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
भोज में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द्र का परिचय देते हुए समरसता भोज का आनंद उठाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में देखा।
कार्यक्रम का आयोजन बेहद सफल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
0 Comments