Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"माछरा ब्लॉक के चार स्कूलों में निपुण आकलन टेस्ट, बच्चों की दक्षता परखी गई"

किठौर, माछरा (मेरठ) | 19 फरवरी 2025

बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को माछरा ब्लॉक के चार परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों का निपुण आकलन टेस्ट कराया गया। यह आकलन प्राथमिक विद्यालय नंबर दो बहरोड़ा, पी.एम. श्री स्कूल बहरोड़ा, पी.एम. श्री किठौर और उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहजमल में किया गया।

इस टेस्ट का संचालन डायट मवाना से आए प्रशिक्षुओं—अंकित कुमार, विशाल भड़ाना, दीपांशु और सचिन यादव ने किया। आकलन का उद्देश्य गणित और भाषा विषयों में छात्रों की दक्षता का परीक्षण करना था।

खंड शिक्षा अधिकारी माछरा, श्रीमती कुसुम सैनी ने बताया कि प्रशिक्षु प्रतिदिन दो विद्यालयों का सर्वे करते हैं। वे लक्ष्य एप के माध्यम से बच्चों की पढ़ने और जवाब देने की क्षमता का मूल्यांकन करते हैं। एप पर सीधे परिणाम प्रदर्शित होते हैं, जिससे बच्चों की शैक्षिक स्थिति स्पष्ट होती है।

इस दौरान विद्यालयों में प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, ई.अ. उमेश कुमार, अमरीश कुमार शर्मा, जावेद अली, रामकिशन, पंकज रानी, डाबरे वैष्णो देवी, मोहम्मद आरिफ, तशरीफ अली, संजय कुमार, पवन कुमार, सुदीप कुमार, मनीषा कपूर, नसीम खातून, विरासत अली, सायरा, राबिया, कोशर, गजला सहित ए.आर.पी. अमित कुमार, छत्रपाल सिंह और इकबाल अहमद मौजूद रहे।

- तशरीफ अली की रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments