ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
किठौर, मेरठ, 24 मार्च 2025 – माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले समस्त परिषदीय विद्यालयों में सोमवार, 24 मार्च 2025 से वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो गईं। परीक्षाएं 28 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सैनी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों से विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
पहले दिन हिंदी का पेपर
माछरा ब्लॉक के झीडियो, बहरोड़ा, राधना, बहलोलपुर नगली, किठौर, माछरा, मानपुर, जड़ौदा सहित अन्य विद्यालयों में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, सुजाता भारती, ताजुल मलूक, उमेश कुमार, अकबर अली, ब्रजराज सिंह, रेखा रानी, श्रीकृष्ण सहित अन्य शिक्षकों ने परीक्षा का निरीक्षण किया।
विद्यार्थियों ने बताया कि पहले दिन हिंदी का प्रश्नपत्र आया, जो सरल था, और उन्होंने इसे कुशलतापूर्वक हल किया।
परीक्षा के दौरान उपस्थित शिक्षकगण: जावेद अली, रामकिशन, वैष्णो देवी, मोहम्मद आरिफ, तशरीफ अली, विक्रम नगर, मीनाक्षी, जीनत, अफशा भरे, पूनम, संदीप, संजय, पवन, इरफान, मनीषा, रेखा शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments