ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
किठौर, माछरा (मेरठ), 3 मार्च 2025 – माछरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आदर्श प्राथमिक विद्यालय न.2 बहरोड़ा एवं पीएम श्री योजना के तहत चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा का सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार बना पाया गया तथा छात्रों को पंक्ति में बैठाकर भोजन परोसा जा रहा था। कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पाठ्यपुस्तकों का वाचन कराया गया, साथ ही गिनती, पहाड़े एवं अन्य शैक्षिक प्रश्न पूछे गए, जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में स्वच्छता एवं सुंदरता को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और शिक्षकों से बच्चों को स्वच्छता एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित अधिक जानकारी देने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, सहायक अध्यापक उमेश कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार, जावेद अली, तशरीफ अली, पंकज रानी, नसीम खातून, विरासत अली, मनीषा कपूर, सुदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments