योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना पुवायां पुलिस ने बलात्कार के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
28 मार्च 2025 को वादिनी ने थाना पुवायां में तहरीर देकर आरोपी शुभम उर्फ शिवम पुत्र स्व. बोदिल लाल (निवासी मोहल्ला बसीर खां, लाल रोड, थाना सुनगढ़ी, जनपद पीलीभीत; हाल निवासी ग्राम बिल्सा, थाना पुवायां, जनपद शाहजहांपुर) पर अपनी पुत्री के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। मामले में थाना पुवायां पुलिस ने मु.अ.सं. 250/25, धारा 64(1)/115(2) बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पुवायां के कुशल पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 29 मार्च 2025 को रात्रि 9:50 बजे खुटार रोड, करनापुर चीनी मिल गेट के सामने से आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- शुभम उर्फ शिवम पुत्र स्व. बोदिल लाल (उम्र 28 वर्ष)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान
- उपनिरीक्षक विशाल
- कांस्टेबल मनीष देशवाल (1873)
- कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह (1870)
गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
0 Comments