ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर | रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहांपुर। योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री को बढ़ावा देने के लिए बंपर ऑफर दिए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बंपर ऑफर को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। साथ ही, शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाने, अवैध शराब कारोबार को समाप्त करने और समाज में इसके दुष्प्रभावों को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
पार्टी नेताओं ने कहा कि शराब के दुरुपयोग से समाज में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, विशेष रूप से युवाओं पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाने की अपील की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments