ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
किठौर, मेरठ। शनिवार, 22 मार्च 2025 को माछरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा और उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघराजपुर में विश्व जल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी माछरा श्रीमती कुसुम सैनी के निर्देशन में किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघराजपुर में शिक्षिका स्मिता गोयल, कविता शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने सहयोग किया, जबकि प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा में प्रधानाध्यापक प्रेमचंद, जावेद अली, रामकिशन, पंकज रानी, डाबरे, मो. आरिफ और तशरीफ़ अली सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा "Save Water and Pollution" विषय पर प्रतियोगिताओं और रोल प्ले प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जल संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि जल बचाने की पहल अभी नहीं की गई, तो भविष्य में यह एक गंभीर समस्या बन सकती है।
इस दौरान विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
0 Comments