Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां, सीतापुर में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह

ब्यूरो रिपोर्ट अमित गुप्ता सीतापुर 

बिसवां, सीतापुर (29 मार्च 2025): सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला, बिसवां में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्ष श्रीमती शांति शर्मा, व्यवस्थापिका माननीय किरन सिंहल, और विद्वत परिषद के अध्यक्ष श्री रूपेश अवस्थी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्ष श्रीमती शांति शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यालय के इस विशेष आयोजन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया।

उत्कृष्ट छात्राओं का सम्मान

विद्यालय में सर्वोच्च स्थान कक्षा अष्टम की बहन श्रेया अवस्थी ने प्राप्त किया। विभिन्न कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं की सूची निम्नलिखित है:

कक्षा 6:

  • प्रथम स्थान: बहन मान्या यादव
  • द्वितीय स्थान: बहन दिव्यांशी वर्मा
  • तृतीय स्थान: बहन जानवी द्विवेदी

कक्षा 7:

  • प्रथम स्थान: बहन अल्का यादव
  • द्वितीय स्थान: बहन अनन्या मिश्रा
  • तृतीय स्थान: बहन अदिति शुक्ला

कक्षा 8:

  • प्रथम स्थान: बहन श्रेया अवस्थी
  • द्वितीय स्थान: बहन अविका सिंह चौहान
  • तृतीय स्थान: बहन आकांक्षा शुक्ला

अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • षष्ठ में प्रथम: बहन काव्या मिश्रा
  • सप्तम में प्रथम: बहन अनन्या मिश्रा
  • अष्टम में प्रथम: बहन अविका सिंह चौहान

शत प्रतिशत उपस्थिति सम्मान

शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाली छात्राएँ:

  • बहन श्रेया अवस्थी
  • बहन पूजा कश्यप

पुरस्कार एवं सम्मान समारोह

स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को सम्मानपूर्वक पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सभी आचार्या बहनों को संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आभार एवं समापन

विद्यालय की प्रधानाचार्या माननीय प्रतिभा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। परीक्षाफल वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन कल्याणमंत्र के साथ किया गया।

यह आयोजन न केवल छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्सव था, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ।

Post a Comment

0 Comments