योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम ने डग्गामार वाहनों व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
अभियान के दौरान एक थ्री-व्हीलर टेंपो, एक स्कूटी जिस पर पाँच लोग सवार थे, एक शराब पीकर चलाया जा रहा ई-रिक्शा और एक बिना फिटनेस के संचालित ई-रिक्शा सहित कुल चार वाहनों को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया। वहीं, बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाते हुए कुल 210 बाइकों का चालान किया गया।
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। पुलिस का यह अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments