Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, सदर बाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। अपराधियों की धरपकड़ व चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

मामला इस प्रकार है:

दिनांक 17 अप्रैल 2025 को वादी रहीश कुमार की मोटरसाइकिल TVS अपाचे (UP-31BC-0758) गोविन्दगंज मार्केट से चोरी हो गई थी, जिस संबंध में मुकदमा संख्या 217/2025, धारा 303(2) BNS के तहत थाना सदर बाजार में दर्ज किया गया था।

गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 18 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 7:43 बजे ईदगाह तिराहे से अभियुक्त प्रताप सिंह पुत्र कौशल किशोर, निवासी ग्राम ततारपुर, थाना सासनी, जनपद हाथरस (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने मोटरसाइकिल 17 अप्रैल को ही चोरी की थी।

पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 210/22 धारा 379/411 भा.द.वि – थाना हसायन, हाथरस
  2. मु0अ0सं0 129/23 धारा 380/411/457 भा.द.वि – थाना हाथरस जंक्शन
  3. मु0अ0सं0 172/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट – थाना हाथरस जंक्शन
  4. मु0अ0सं0 264/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 भा.द.वि – थाना हाथरस जंक्शन
  5. वर्तमान – मु0अ0सं0 217/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS – थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर

बरामदगी:

  • एक सफेद रंग की TVS अपाचे मोटरसाइकिल (UP-31BC-0758)

गिरफ्तारी टीम:

  1. अरविंद सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक, थाना सदर बाजार
  2. उप निरीक्षक सूरज सिंह
  3. उप निरीक्षक दिलशाद खां
  4. कांस्टेबल हरप्रीत (2222)
  5. कांस्टेबल संजय पोसवाल (1757)

सदर बाजार पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments