Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सदर बाजार पुलिस ने गोलीकांड के तीन वांछित अभियुक्तों को अवैध तमंचे व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र में बीते 16 अप्रैल 2025 की रात एक युवक को गोली मारने की घटना के तीनों वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने 18 अप्रैल तड़के मुठभेड़नुमा कार्रवाई के तहत अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई।

घटना का विवरण:

वादी की तहरीर के अनुसार, दिनांक 16 अप्रैल 2025 की रात लगभग 10 बजे मोहल्ला अंटा निवासी राहुल गुमा, अंकित, व अमन ने वादी के छोटे भाई नितिन से पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से हमला किया। अंकित और अमन के उकसावे पर राहुल ने तमंचे से गोली चला दी, जिससे नितिन घायल हो गया।

घटना के संबंध में मुकदमा संख्या 214/25, धारा 115(2)/109(1)/352/351(3)/3(5) BNS के तहत थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी:

गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने 18 अप्रैल 2025 को सुबह 3:50 बजे कैण्ट-चिनौर रोड से निगोही रोड की ओर करीब 20 कदम की दूरी पर तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल राहुल गुमा के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। इसके आधार पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25/27 भी बढ़ा दी गई।

अभियुक्तों के नाम:

  1. राहुल गुमा पुत्र अर्जुन गुमा (27 वर्ष), निवासी मोहल्ला अंटा
  2. अंकित पुत्र रघुवीर (21 वर्ष), निवासी मोहल्ला अंटा
  3. अमन पुत्र नवल सिंह (19 वर्ष), निवासी मोहल्ला अंटा

बरामदगी:

  • 01 अदद तमंचा .315 बोर
  • 01 अदद जिंदा कारतूस
  • 01 अदद खोखा कारतूस

पूछताछ में हुआ खुलासा:

मुख्य अभियुक्त राहुल गुमा ने बताया कि नितिन से उसके दोस्तों अंकित और अमन का अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों के कहने पर ही उसने नितिन को गोली मारी। वहीं अंकित व अमन ने स्वीकार किया कि उन्होंने राहुल को उकसाया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

  • राहुल गुमा:
    • मु0अ0सं0 453/22 धारा 323, 354(ख), 452, 504 IPC – थाना सदर बाजार
    • मु0अ0सं0 07/24 धारा 323, 506 IPC व SC/ST एक्ट – थाना कोतवाली
    • वर्तमान केस: मु0अ0सं0 214/25 BNS + 3/25/27 Arms Act

गिरफ्तारी टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान
  2. उप निरीक्षक वेदपाल सिंह पुण्डीर
  3. उप निरीक्षक रमेश वर्मा
  4. उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह
  5. कांस्टेबल सोनवीर (1971)
  6. कांस्टेबल रोहित कुमार (2271)

सदर बाजार पुलिस की इस तत्परता से न केवल वारदात का खुलासा हुआ बल्कि शहर में अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस सफलता पर सराहना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments